US में पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल हो सकते: डोनाल्ड ट्रंप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जाने वाले हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि उस दौरान डोनाल्ड ट्रंप भी उनके किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. इस मसले को लेकर भारत और अमेरिका के बीच बातचीत चल रही है. माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों देश कई व्यापारिक घोषणाएं करेंगे. सूत्रों का कहना है कि ट्रंप ह्यूसटन में पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘Howdy Modi’ में डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हो सकते हैं. 22 सितंबर को ह्यूस्टन में पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोगों के मौजूदगी की संभावना है.

पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में शामिल होने के लिए अमेरिका जा रहे हैं. ‘Howdy’ ‘हाऊ डू यू डू’ (आप कैसे हैं) का संक्षिप्त रूप है. अमेरिका के चौथे सबसे अधिक आबादी वाले शहर के ‘एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम’ में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों के आने की संभावना है. ह्यूस्टन में पांच लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग रहते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com