काबुल : उत्तरी तखार प्रांत में 41 तालिबानी आतंकियों ने अफगान सुरक्षाबलों के समक्ष शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया। आंतरिक मंत्रालय के हवाले से शनिवार को यह जानकारी मिली। मंत्रालय ने बयान में कहा है कि स्थानीय बुजुर्गों और जिला पुलिस के प्रयासों के बाद 41 तालिबानी आतंकियों ने हिंसा का त्याग करते हुए तखार प्रांत के वारसाज जिले में सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आतंकियों ने अपने हथियार भी सुरक्षाबलों के हवाले कर दिए । आत्मसमर्पण करने वाले सभी आतंकवादी पड़ोसी बदाखशान प्रान्त के कुरान वा मुंजन जिले में सक्रिय थे। उल्लेखनीय है कि अफगान सरकार ने 2010 में शांति और सुलह की प्रक्रिया शुरू की थी और तालिबानी आतंकियों से सरकार के खिलाफ आतंकवाद को छोड़ने के लिए अनुरोध किया था। तब से लेकर अब तक 10000 आतंकियों ने आतंकवाद को छोड़कर हथियार डाल दिए हैं और सरकार की शांति प्रक्रिया में शामिल हो चुके हैं । इससे पहले इसी महीने लगभग 150 तालिबानी और इस्लामिक स्टेट के आतंकी पूर्वी कुनार प्रांत में सरकार के सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर चुके हैं।