अब ‘दर्शन एक्सप्रेस’के नाम से जानी जाएगी निजामुद्दीन-पुणे एसी एक्सप्रेस

नई दिल्ली : हजरत निजामुद्दीन से पुणे के बीच चलने वाली साप्ताहिक एसी रेलगाड़ी को अब ‘दर्शन एक्सप्रेस’ के नाम से जाना जाएगा। रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने शुक्रवार देर शाम रेलगाड़ी संख्या 12494 हजरत निजामुद्दीन-पुणे एक्सप्रेस को ‘दर्शन एक्सप्रेस’ के रूप में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सुरेश अंगड़ी ने निजामुद्दीन स्टेशन पर रेलगाड़ी संख्या 12493/12494 हजरत निजामुद्दीन-पुणे-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस के नामकरण धन्यवाद समारोह को भी संबोधित किया। कार्यक्रम में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक टी.पी. सिंह और रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

यह ट्रेन निजामुद्दीन से प्रत्येक शुक्रवार रात को 9.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.25 बजे पुणे पहुंचती है। वहीं वापसी दिशा में प्रत्येक रविवार को पुणे से सुबह 5.15 बजे रवाना होती है और अगले दिन सुबह 5.35 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचती है। रास्ते में यह कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण और लोनावाला स्टेशनों पर ठहरते हुए। इसमें एक एसी-1, पांच एसी-2 और आठ एसी-3 कोच हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com