AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिन्दी दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ‘हिंदी राष्ट्रभाषा’ वाले बयान पर तंज कसा है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि भारत देश हिन्दी, हिन्दू और हिन्दुत्व से कई ज्यादा बड़ा है. इससे पहले अमित शाह ने हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने की बात कही थी.
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके कहा है, ”हिन्दी सभी भारतीयों की मातृभाषा नहीं है. क्या आप कई मातृभाषाओं की विविधता और सुंदरता की सराहना करने की कोशिश करेंगे. संविधान का अनुच्छेद 29 प्रत्येक भारतीय को एक अलग भाषा, लिपि और संस्कृति का अधिकार देता है.” ओवैसी ने आगे कहा,” भारत देश हिन्दी, हिन्दू और हिन्दुत्व से कई ज्यादा बड़ा है.”