सत्य नडेला के पिता बीएन युगांधर का निधन: पूर्व आईएएस

पूर्व नौकरशाह और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के पिता बीएन युगांधर का निधन हो गया. हैदराबाद में उन्होंने शुक्रवार को आखिरी सांस ली, वे 82 साल के थे. 1962 बैच के आईएएस अपनी सहज और साधारण जीवन शैली के लिए जाने जाते थे. उनके निधन पर राजनीतिक जगत की हस्तियों ने शोक जताया है.

बीएन युगांधर 2004 से 2009 तक योजना आयोग के सदस्य रहे, इसके अलावा वह मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के निदेशक भी रहे. पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के कार्यकाल में वह प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात रहे. इसके अलावा ग्रामीण विकास मंत्रालय में सचिव भी रहे.

बीएन युगांधर के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, शुक्रवार दोपहर को उनका निधन हो गया. बीएन युगांधर के निधन पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शोक जताया है. वेंकैया नायडू ने कहा कि वे बीएन युगांधर के निधन की खबर सुनकर दुखी हैं, वे एक समर्पित अधिकारी थे, उन्होंने समाज के पिछड़े तबकों और ग्रामीण भारत के विकास के लिए काम किया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com