खतरा बताकर प्लांट को आबादी क्षेत्र से बाहर करने की मांग
उन्नाव : लखनऊ-कानपुर हाई-वे पर औद्योगिक क्षेत्र स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के गैस रिफलिंग प्लांट में गुरुवार को गैस रिसाव व आग लगने के बाद शुक्रवार को आसपास क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना था कि प्लांट की वजह से आसपास के गांव के लोगों को किसी भी वक्त खतरा हो सकता है, इसलिए आबादी क्षेत्र से प्लांट को हटाया जाए। पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। गुरुवार को टैंकर से गैस खाली करते समय प्लांट में आग लग गई थी। आग इतनी भयावह थी कि आसपास के ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गए। पूरा गांव खाली हो गया और लोगों में दहशत थी।
क्षेत्र के सोनिक, मुकुंदखेड़ा, झंझरी, टीकरगढ़ी, दही चौकी, गजौली आदि गांवों के हजारों लोगों को अचानक घर छोड़कर जाना पड़ा। इससे ग्रामीणों में नाराजगी थी। प्लांट गेट पर हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि अब तक उन्हें जानकारी नहीं थी कि यह प्लांट इतना खतरनाक होगा। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस उन्हें समझाने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि प्रबंधतंत्र से बातचीत की जा रही है। ग्रामीणों को जल्द ही समझा लिया जाएगा। उधर, मामले की जानकारी मिलने पर सदर विधायक पंकज गुप्ता व पुरवा के पूर्व विधायक उदयराज यादव मौके पर पहुंचे और प्रबंधतंत्र व ग्रामीणों से बातचीत की।