मेरठ : मेरठ विकास प्राधिकरण अब अपनी सभी बेचने योग्य प्रापर्टियों को ई-नीलामी के माध्यम से इंटरनेट के जरिए बेचेगा। शुक्रवार को आयुक्त अनिता सी मेश्राम ने ई-नीलामी प्रणाली का शुभारंभ किया। इस प्रणाली का लिंक एमडीए ने अपनी वेबसाइट पर दिया है। शुक्रवार को मंडलायुक्त व एमडीए की अध्यक्ष अनीता सी मेश्राम ने मेरठ विकास प्राधिकरण के कार्यालय में ई-आॅक्शन प्रणाली का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत एमडीए जिन सम्पत्तियों को बेचेगा उसमें पारदर्शिता एवं ईमानदारी से काम होगा। आज के युग में यह एक बेहतर विकल्प है और इससे बोलीदाताओं को भी आसानी होगी। ई-नीलामी के माध्यम से जमीन या सम्पत्ति खरीदने के लिए 1180 रुपये जमा कर यूजर आईडी व पासवर्ड लेना होगा और एमडीए की वेबसाइट पर जाकर नीलामी के लिंक पर जाकर विवरण डाउनलोड करना होगा। पुस्तिका में बताए नियमों के अनुसार मेरठ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर खरीददार अपने समस्त डाॅक्यूमेंट अपलोड करेगा। इसके बाद लिंक पर मौजूद सम्पत्तियों में से एक को चुनकर उसके सामने अंकित धरोहर राशि को जमा कर उसका आॅनलाइन भुगतान करना होगा।
जिस संपत्ति के लिए ऑक्शन किया जा रहा है उसका 10 परसेंट अर्नेस्ट मनी के रूप में देना होगा जोकि संपत्ति की बोली उसके नाम ना लगने पर उसे वापस कर दी जाएगी। एमडीए के वीसी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि मेरठ विकास प्राधिकरण अपनी 151 से ज्यादा व्यवसायिक, अस्पतालों की भूमि आदि को ई-नीलामी के माध्यम से बेचेगा। खरीददाताओं को अपने पैन कार्ड व अन्य डॉक्यूमेंट ऑक्शन लिंक के माध्यम से मेरठ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे तथा उन्हें एक यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से ही समस्त कार्यों को पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि आॅनलाइन विड समाप्त होने के बाद स्वीकृति जारी होगी जिसे डाउनलोड कर आवेदक स्वतः हस्ताक्षर कर एमडीए के कार्यालय में एक सप्ताह के अंदर जमा कराएगा। इस दौरान जिलाधिकारी मेरठ अनिल धींगरा, सचिव मेरठ विकास प्राधिकरण प्रवीण अग्रवाल, मुख्य अभियंता एमडीए दुर्गेश श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता एमडीए वीपी सिंह आदि मौजूद थे।