अब हिन्दी में ऑनलाइन करें इंजीनियरिंग की पढ़ाई

एकेटीयू के ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग प्लेटफार्म पर पूरा कोर्स उपलब्ध

लखनऊ : एकेटीयू ने आईआईटी कानपुर के साथ अभी हाल ही में ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग प्लेटफार्म को लांच किया। इस पोर्टल पर छात्र व शिक्षक के लिए कोर इंजीनियरिंग के विषयों का पूरा कोर्स हिन्दी में भी उपलब्ध है। पोर्टल पर छात्र कोडिंग में पाइथन जैसी जटिल भाषा को भी हिन्दी में सीख सकते हैं। प्रो. पाठक ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल पर इंटीलिजेंस लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम व टीचिंग मैनेजमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि एकेटीयू व आईआईटी ने जो पोर्टल तैयार किया है।  वह चौबीस घंटे और सातों दिन फीडबैक के साथ काम करेगा। पोर्टल पर कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैनेजमेंट के कोर्सेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
प्रो. पाठक ने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल पर वर्नाक्यूलर भाषाओं में लर्निंग मटीरियल उपलब्ध कराने की पहल भी की गई है।  प्लेटफार्म पर हिंदी में कोर्सेज उपलब्ध हैं, जो निश्चित ही एकेटीयू के छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी साबित होगा| इसके अलावा कम्प्यूटर कोडिंग में इस्तेमाल की जाने वाली पाइथन भाषा भी हिन्दी में उपलब्ध है। एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक बताते हैं कि बहुत छात्र सजृनात्मक होते है लेकिन भाषा की वजह से वह बेहतर नहीं कर पाते हैं। ऐसे में तकनीकी, प्रबंधन व मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में भी होना जरुरी है। इससे छात्रों की प्रतिभा सामने आएगी। एकेटीयू ने ऑनलाइन इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में शुरू करके इसकी शुरुआत कर दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com