दूषित पेयजल आपूर्ति संबंधित शिकायतें सबसे ज्यादा
वाराणसी : प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रविन्द्रपुरी स्थित संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान दूषित पेयजल आपूर्ति, सड़क मरम्मत, मंदिरों के जीणोद्धार, पेयजल पाइप बिछाने सम्बन्धी मामले अधिक रहे। राज्यमंत्री ने लगभग 65 फरियादियों की समस्या बारी-बारी से सुनी। राज्यमंत्री ने कुछ मामलों का निस्तारण किया। कुछ शिकायती पत्रों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय सीमा निर्धारित कर शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया।
जनसुनवाई में आदमपुर क्षेत्र के खुर्शीद अहमद ने गड़ासा मिल स्थित मिनी टयूबवेल में दूषित पानी आने की शिकायत की, जिसको संज्ञान में लेते हुए मंत्री ने सम्बंधित विभाग को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। भदउ राजघाट के अरुण शुक्ला ने भी अपने क्षेत्र में पेयजल पाइप बिछाने लगाने की गुहार लगाई। प्रह्लादघाट के अशोक तिवारी ने छतिग्रस्त सीवर व रोड के मरम्मत के लिए प्रार्थना पत्र दिया। मिर्ज़ापुर के अलोक श्रीवास्तव ने जमालपुर स्थित हनुमान मंदिर व रामसागर धाम के सुन्दरीकरण व पर्यटन विकास के लिए मंत्री से अनुरोध किया। नगवा के जयराम यादव ने भूमाफियों द्वारा जमीन व मकान में अवैध कब्ज़ा की शिकायत की। शक्ति नगर खोजवा के रमाकांत पाठक ने भूमाफिया द्वारा संतोषी माता के मंदिर हड़पने की शिकायत की। इसी तरह सुग्गागड़ही के शेर अली, केराकतपुर की फरीदा बानो, कोनिया कज्जाकपूरा के भोनू यादव ने इलाज़ के लिए आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया।