Lucknow : अलीगंज में नाला व सड़क निर्माण से रुके रास्ते पर हो रहे दर्दनाक हादसे

लखनऊ : विगत एक माह से अलीगंज सेक्टर-एन में नाला व सड़क निर्माण के आधे-अधूरे कार्यों की वजह से त्राहि-त्राहि मची हुई है। रास्ता रोकने के लिए बैरीकेटिंग के स्थान पर बड़े-बड़े पत्थर डाल रखे हैं, जिससे टकराकर दर्जनों दो पहिया व चौपहिया वाहन के चालक अस्पताल पहुंच चुके हैं। आज भी एक कार सवार बड़े-बड़े पत्थरों से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय नागरिकों ने अस्पताल पहुंचाया। विगत एक महीने की भयंकर अव्यवस्था के बावजूद भी नगर निगम की नींद अभी नहीं टूटी है।

बताते चलें कि लगभग एक माह पूर्व अलीगंज सेक्टर-एन में मकान नं. सी-23 व सी-24 के सामने की सड़क अचानक ही बैठ गई और वहाँ बड़ा भारी गढ्ढा हो गया, साथ ही आसपास के सभी घरों के सीवर चोक हो गये। सबसे पहले, स्थानीय नागरिकों ने स्वयं ही बीच सड़क पर हुए गढ्ढे को भरकर दिक्कतों को दूर करने का प्रयास किया परन्तु जब मरम्मत कार्य शुरू हुआ तो पता चला कि एक-दो नहीं अपितु इस पूरी लाइन का ही सीवर चोक पड़ा है, उसे अच्छी प्रकार खुदवाकर ठीक कराने की आवश्यकता है। इसी सिलसिले में नगर निगम व जलकल विभाग से सम्पर्क साधा गया। नाला व सड़क निर्माण का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है जबकि कार्यवाही के नाम पर खानापूरी हो रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com