लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में शानदार जीत दिलाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब सूबे में होने वाले उपचुनाव की कमान अपने हाथों में ले ली हैं. बीजेपी की जीत के सिलसिले को उपचुनाव में भी बरकरार रखने के लिए सियासी माहौल बनाना शुरू कर दिया है. उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों पर सीएम अब खुद जाकर सियासी नब्ज टटोल रहे हैं. साथ ही इन इलाकों में तमाम योजनाओं का शिलान्यास भी योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं.
बता दें कि यूपी में 12 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें रामपुर, सहारनपुर की गंगोह, फिरोजाबाद की टूंडला, अलीगढ़ की इगलास, लखनऊ कैंट, बाराबंकी की जैदपुर, चित्रकूट की मानिकपुर, बहराइच की बलहा, प्रतापगढ़, हमीरपुर और अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट शामिल है. इन 12 विधानसभा सीटों में से रामपुर की सीट सपा और जलालपुर की सीट बसपा के पास थी और बाकी सीटों पर बीजेपी का कब्जा था.