कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा को दिल्ली की विशेष अदालत से विदेश यात्रा करने की अनुमति मिल गई है। उन्हें मनी लांड्रिंग मामले में पहले से ही अग्रिम जमानत मिली हुई है।
वाड्रा कारोबारी उद्देश्य के लिए विदेश यात्रा जाना चाहते थे जिसकी अदालत ने इजाजत दे दी है। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने वाड्रा को 21 सितंबर से आठ अक्टूबर के बीच स्पेन की यात्रा करने की इजाजत दी है। वह प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत जांच का सामना कर रहे हैं।
गुरुवार को अदालत ने वाड्रा की याचिका पर शुक्रवार दोपहर दो बजे तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था। उनकी अर्जी का प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विरोध किया था। वाड्रा लंदन में 19 लाख पाउंड की संपत्ति खरीदने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच का सामना कर रहे हैं।