जन समस्याओं के बेहतर तरीके से निस्तारण की नसीहत दी
कानपुर : सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कानपुर के दूसरे दिन सचेंडी थाने में चौपाल लगाकर सुनवाई। इस दौरान उन्होंने थाने का निरीक्षण कर जन कार्रवाई के बारे में भी जानकारी की। राज्यपाल ने थाने में बेहतर तरीके से जन समस्याओं के निस्तारण की बात कही। हालांकि मालखाने की हालत देख उन्होंने अंसतोष जताया और थाने का नया भवन निर्माण कराने को कहा। राज्यपाल के दो दिवसीय जनपद दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को सबसे पहले सचेंडी थाने का निरीक्षण कर शुरुआत की। यहां पर उन्होंने जनता चौपाल लगाई। पहली बार जिले में राज्यपाल द्वारा थाना निरीक्षण को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से बेहतर तैयारियां की गई थी। राज्यपाल ने चौपाल सुनी और थाने का निरीक्षण किया। सबसे पहले वह सीसीटीएनएस रुम पहुंची और वहां हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी की। इसके बाद मुंशियाना, हवालात व थाने की मेस सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मालखाने की र्दुदशा पर अंसतोष व्यक्त किया। जिस पर वहां मौजूद पुलिस के आला अफसर पसोपेश में आ गए। अफसरों से अपराध रोकथाम में की जाने वाली कार्रवाई के बारे में भी राज्यपाल ने जानकारी ली।
उन्हांने थाने की जर्जर इमारत को देख उसके नये निर्माण कराने की बात पुलिस अफसरों से कही। इससे पूर्व राज्यपाल ने थाने पहुंचते ही पौधरोपण कर चौपाल लगाई। सचेंडी थाने का निरीक्षण करने पहुंची राज्यपाल को यहां पर बदमाशों का स्केच तैयार कर उनकी तलाश में अहम भूमिका निभाने वाले सिपाही सागर पोरवाल ने उनका स्केच बनाकर चित्र भेंट किया। इस पर राज्यपाल ने सिपाही के हुनर की प्रशंसा व सराहना की। यहां पर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रेम प्रकाश, मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी विजय विश्वा सपंत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनन्त देव व एसपी साउथ रवीना त्यागी, एसपी ग्रामीण प्रदुमन सिंह आदि मौजूद रहे।