एक दर्जन कर्मी झुलसे, तीन की हालत नाजुक
उन्नाव : लखनऊ-कानपुर हाई-वे पर दही चौकी स्थित एचपीसीएल गैस प्लांट में गुरुवार सुबह कैप्सूल से प्लांट में गैस लोड करते समय वॉल्व खराब हो गया जिससे आग लग गई। मौके पर मौजूद कर्मी जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे में एक दर्जन कर्मी झुलस गए। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से चार दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। डीएम, एसपी, एडीएम और सीडीओ समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
शहर कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी स्थित औद्योगिक क्षेत्र में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का प्लांट है। यहां पर गुरुवार की सुबह एक कैप्सूल में भरी 20 टन गैस प्लांट में लोड करने के लिए एक कर्मी वॉल्व खोल रहा था। इसी दौरान वॉल्व खराब होने से आग लग गई। मौके पर मौजूद एचपीसीएल कर्मियों ने फायर फाइटिंग शुरू कर दी। लगभग 45 मिनट की फायर फाइटिंग के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सका। इसके बाद जोरदार धमाके के साथ कैप्सूल फट गया। इस दौरान एक दर्जन लोग झुलस गए। तेज धमाके की आवाज होते ही प्लांट व आसपास की फैक्ट्रियों व दुकानों पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस व फायर विभाग को दी। कंट्रोल रूम से मैसेज पास होते ही फायर सीओ आरके तिवारी व एसएचओ शिव दरस प्रसाद कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी मिलते ही डीएम देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, एसपी माधव प्रसाद वर्मा, एडीएम, सीडीओ समेत आधा दर्जन थाना क्षेत्र की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। डीएम ने पूरे शहर में अलर्ट जारी करते हुए क्षेत्र की घेराबंदी करवा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को आनन-फानन में बाहर निकाला।
कैप्सूल से प्लांट में गैस अपलोड करते समय आग लगने के बाद धमाके की चपेट में आने से प्लांट अधिकारी पुलसित कुमार, मेंटीनेंस विभाग कर्मी शिवकेश व बैनी तथा हैंडलिंग विभाग के बादशाह, अंकुर यादव, आसिफ, रानू, फिटर सुभाष, गुुफरान (28), आसिफ (22) व फुलस्ती कुमार (32) गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे कर्मियों में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी होने पर लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम और आईजी एसके भगत ने भी मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच-पड़ताल की। पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए आसपास के इलाका खाली करवा दिया। गैस प्लाट में आग की खबर मिलते ही आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित सेन्ट्रल स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावक भी हैरान व परेशान दिखे। हादसे में झुलसे युवकों के परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। सभी के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए और अपने-अपने घायलों का हाल जानने में जुट गए। इस दौरान जिला अस्पताल की इमरजेंसी में सैकड़ों की संख्या में लोगों के एकत्र होने से अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल चौकी प्रभारी भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ वहां लगी भीड़ को कम करते रहे।
एनडीआरएफ की टीम पहुंची उन्नाव
गैस प्लांट में आग की जानकारी मिलने पर पूरा जिला प्रशासन अलर्ट हो गया। डीएम, एएसपी समेत भारी मात्रा में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दोपहर बाद एनडीआरएफ की पचास सदस्यों की टीम ने पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। शहर के प्रमुख चौराहों पर लगने वाले जाम को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। आवास विकास, मोती नगर, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, गांधी नगर व अस्पताल के निकट भारी मात्रा में पुलिस कर्मी तैनात रहे। जिला प्रशासन घटना की जानकारी मिलते ही अलर्ट हो गया था। प्रशासन ने पल-पल की जानकारी से लखनऊ में बैठे आलाधिकारियों को अवगत कराया। राजधानी में बैठे आला अफसर जनपद के अधिकारियों से स्थिति का हाल-चाल पल-पल फोन से लेते रहे।