मथुरा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार वेटेरिनरी विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय पं. दीनदयाल वृहद पशु आरोग्य मेला एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन अभियान का ही असर है कि वर्तमान में इंसेफ्लाइटिस जैसी बीमारी समाप्ति की ओर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता सेवा करने जा रहे हैं। जिस स्वच्छ भारत मिशन का शुभारंभ प्रधनमंत्री ने किया था, उसी मिशन का नतीजा है कि इंसेफ्लाइटिस जैसी बीमारी आज समाप्ति की ओर है। इसी कारण हमें आज प्लास्टिक मुक्त भारत की भी प्रेरणा मिलती है।
इस दौरान योगी ने इंसेफ्लाइटिस के मरीजों की घटती संख्या के आंकड़े भी प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान चलने के बाद 2016 में 2817 मरीजों को भर्ती किया गया, जिसमें 426 मौतें हुई तथा 2017 में 1998 मरीजों को भर्ती किया, जिसमें 380 मौतें हुई, 2018 में 579 मरीजों को भर्ती किया गया, जिसमें 125 मौतें हुई, 2019 में 229 मरीजों को भर्ती किया गया, जिसमें 22 मौतें हुई वास्तव में यह आंकडे चैकाने वाले हैं और स्वच्छता अभियान के सफलता से चलने का प्रमाण भी हैं।
उन्होंने कहा कि 40 वर्षों से पीड़ित दिमागी बुखार के लोगों के लिए स्वच्छता अभियान कारगर सिद्ध हुआ। इससे वायरल के आंकडे़ कम हुए हैं। पीएम मोदी ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए अनेक योजनाओं का भी शुभारम्भ किया है, जिससे किसान लाभांवित हो रहे हैं। पशुओं को आरोग्य करने के लिए केन्द्र सरकार ने आज पशु टीकाकरण योजना का शुभारम्भ किया है, जिसमें 15345 करोड़ रुपये से 51 करोड़ पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। आदित्यनाथ ने कहा कि मथुरा नगरी गौपालन का केन्द्र है, जहां गाय पालन के कारण ही श्रीकृष्ण का नाम गोपाल पड़ा। यहां के लोग गाय पालन अधिक करते हैं।