अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच का सामना कर रहे रतुल पुरी की रिमांड पांच दिन के लिए और बढ़ा दी गई है. हालांकि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आठ दिन की रिमांड मांगी थी. इसके साथ ही हिरासत में रतुल पुरी की दोस्त नियामत बक्षी के मिलने पर भी ईडी की तरफ से एतराज जताया गया था.
सुनवाई के दौरान ED के वकील डीपी सिंह ने कहा कि नियामत बक्षी रतुल पुरी की दोस्त हैं लेकिन फिलहाल मामले में वो भी संदिग्ध है. वहीं अब 16 सितंबर को रतुल पुरी की पेश होगी.
कोर्ट में ईडी ने रतुल पुरी की 8 दिन की रिमांड और मांगी थी साथ ही ईडी की तरफ से हिरासत में रतुल पुरी की दोस्त नियामत बक्षी के मिलने पर भी एतराज जताया गया था