प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा में कई योजनाओं की शुरुआत की. इसमें सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करना, पशुओं के आरोग्य से जुड़ी योजना और टीकाकरण की कई परियोजनाओं को शुरू किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान दिया कि अब देश में ऐसी टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे सिर्फ बछिया ही पैदा होगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहली बार इतने बड़े स्तर पर पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है. इस योजना से सिर्फ पशुओं से ही नहीं बल्कि पशुपालकों का भी फायदा होगा.
गिरिराज सिंह ने कहा, ‘किसान के घर बछिया हो तो खुशी होती है, बाछा हो तो किसान दुखी होता है. आज आप (पीएम मोदी) ये टेक्नॉलोजी देश को समर्पित कर रहे हैं, इससे केवल बछिया ही किसानों के घर में पैदा होगी. हमने पशुओं के कल्याण के लिए टेक्नॉलोजी का सहारा लिया है.’