राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हमारी सरकार देश के प्रत्येक नागरिक के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. अवैध घुसपैठियों से कानून के अनुसार निपटा जाएगा. स्मृति ईरानी ने कहा कि हम किसी भारतीय को बाहर नहीं निकालेंगे. हम देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए समपर्ति हैं.
ईरानी ने कहा कि ममता बनर्जी का आक्रामक रवैया राज्य के लोगों को केंद्र सरकार की ओर से मुहैया कराए जाने वाले लाभों से वंचित रख रहा है, जो कि किसानों, महिलाओं और बच्चों को मिल सकते थे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद से लोग राज्य में बदलाव चाहते हैं.