Vodafone ने हाल ही में मिनिमम रिचार्ज प्लान की कीमत 24 रुपये से घटाकर 20 रुपये की थी. अब कंपनी ने एक नया प्रीपेड प्लान अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है. इसकी कीमत 59 रुपये रखी गई है.
इस प्लान में कंपनी द्वारा ग्राहकों को रोज 1GB डेटा दिया जाएगा. इस प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की रखी गई है. यानी आपको इस प्लान में कुल 7GB डेटा मिलेगा. वोडाफोन के इस नए 59 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को केवल डेटा का लाभ मिलेगा.
तुलनात्मक तौर पर बात करें तो रिलायंस जियो के 52 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को पूरी वैलिडिटी के दौरान 1.05GB डेटा दिया जाता है. जियो के इस प्लान में भी 7 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. यानी ग्राहकों रोज यहां 150MB डेटा दिया जाता है.