भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की जयंती पर सम्मान समारोह
लखनऊ : हम लोगों का जीवन बहुत छोटा है लेकिन हम चाहें तो इसे बड़ा बना सकते हैं। स्वामी विवेकानंद, भारतेन्दु हरिश्चन्द— यह सब लोग अल्पायु महापुरुष थे लेकिन इनका प्रभाव दशकों बाद भी आज भी हमारे जीवन पर है। यह बातें राज्यमंत्री नीलकंड तिवारी ने भारतेन्दु जयंती के अवसर पर सोमवार भारतेन्दु नाटक अकादमी में आयोजित ‘भावांजलि’ कार्यक्रम के दौरान कही। इसके तहत सम्मान समारोह, संगोष्ठी तथा नाटक का मंचन किया गया। समारोह मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नीलकण्ड तिवारी मौजूद रहे। इस अवसर पर भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के वंशज दीपेश चन्द्र चौधरी, संस्कृति सचिव शिशिर, बीएनए अध्यक्ष रविशंकर खरे, बीएनए निदेशक रमेशचंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
राज्यमंत्री नीलकण्ड तिवारी ने 14 साहित्यकारों को किया सम्मानित
इस अवसर पर भारतेंदु नाट्य अकादमी, संस्कृति मंत्रालय, उतर प्रदेश सरकार द्वारा 14 साहित्यकारों को समान्नित किया गया। भारतीय साहित्य का तीर्थस्थान व साहित्यिक नगरी उन्नाव के युवा लेखक चंद्रभूषण सिंह को नाट्य लेखन के क्षेत्र में साहित्य सम्मान दिया गया। बता दें कि चंद्रभूषण सिंह लेखन एवं नाट्य निर्देशन के क्षेत्र में वर्ष 2008 से कार्य कर रहे हैं। चंद्रभूषण ने कई फिल्मों में अभिनेता, निर्माता के तौर पर भी कार्य किया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानव दर्शन पर ‘नाटक गाथा एक प्रचारक की’ और अटल जी पर ‘मेरी यात्रा अटल यात्रा’ नाटकों का लेखन किया है। उपन्यास लुटियन्स ज़ोन, कलाम पर नाटक ‘निर्माण’, गांधी जी पर नाटक निर्देशन और कई नाटकों का निर्माण और लेखन किया।