अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को तालिबान नेताओं के साथ बैठक रद्द करने के ऐलान के बाद शांति वार्ता के फिर से शुरू होने की संभावना को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. सोमवार को व्हाइट हाउस के बाहर मीडियाकर्मियों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि तालिबान के साथ वार्ता पूरी तरह से दफन हो चुकी है.
तालिबान नेताओं के साथ यूएस की महीनों लंबी चली वार्ता के बाद रविवार को ट्रंप ने बातचीत रद्द करने का ऐलान कर दिया था. अफगानिस्तान में 20 साल तक चले युद्ध के बाद अमेरिका-तालिबान के बीच शांति समझौते की कोशिशें चल रही थीं. इस शांति समझौते के तहत, अमेरिका अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुला लेता और बदले में तालिबान अमेरिका को यह आश्वासन देता कि उसकी धरती से अमेरिका के खिलाफ कोई हमला नहीं होगा.