सिंगापुर : विदेश मंत्री एस जयशंकर सिंगापुर के दौरे पर हैं। उन्होंने सोमवार को यहां छठे संयुक्त मंत्रीस्तरीय आयोग में शामिल हुए और प्रधानमंत्री ली सीन लूंग तथा अन्य नेताओं से मुलाकात की। विदेश मंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध प्रगाढ़ करने की आपार संभावनाएं हैं। साथ ही उन्होंने इन संभावनाओं को मूर्त रूप देने की प्रतिबद्धता दोहराई। जयशंकर ने सिंगापुर के अपने समकक्ष विवियन बालकृष्णन के साथ संयुक्त आयोग में द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण विषयों की समीक्षा की।
जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, ‘छठे संयुक्त मंत्रीस्तरीय आयोग में विदेश मंत्री विवियन (बालकृष्णन) के साथ भारत-सिंगापुर संबंधों में ठोस प्रगति की समीक्षा की। इसकी अपार संभावनाओं को पूरी तरह से साकार करने की साझा प्रतिबद्धता दोहराई।’ जयशंकर ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आर्थिक सहयोग भारत-सिंगापुर संबंध में एक अहम स्तंभ है। विदित हो कि जयशंकर सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त रह चुके हैं।