Lucknow : यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कार्मिक संगठन यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन द्वारा चारबाग बस स्टेशन में दो बिंदुओं के मांग पत्र के साथ आर पार की लड़ाई का आवाहन किया गया। कार्मिक संगठन द्वारा आज पोस्टकार्ड अभियान चलाकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चालक परिचालक व संविदा एवं बाहस्रोत कर्मचारियों के द्वारा लगभग 500 पोस्टकार्ड लिखकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजने का अभियान चलाया गया एवं सरकार से दो बिंदुओं पर पहला रोडवेज के निजीकरण से बचाव एवं दूसरा संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने जैसे बिंदु रखे गए।

यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि आन्दोलन के अगले चरण में 5 सितम्बर को प्रातः 9 बजे सुबह यूपी रोडवेज रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले लखनऊ रीजन के समस्त डिपो के कर्मचारियों द्वारा बाइक रैली निकालकर लाटूश रोड कैसरबाग होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय जाकर जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा के साथ मनीराम, स्वदेश मिश्रा, गौरव श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार पांडे, सुधीर कुमार, सीपी मिश्रा, सुधीर मिश्रा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com