प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम से संपर्क टूटने के बाद बेंगलुरु स्थित इसरो मुख्यालय से देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि वह लैंडर विक्रम से संपर्क टूटने के बाद ज्यादा देर तक इसरो मुख्यालय में क्यों नहीं रुके.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं कल रात को आपके (वैज्ञानिकों की) मन की स्थिति को समझता था. उन्होंने कहा कि आपकी आंखें बहुत कुछ कहती थीं. आपके चेहरे की उदासी मैं पढ़ पा रहा था. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने भी उस पल को आपके साथ जिया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कई रातों से आप सोए नहीं हैं, फिर भी मेरा मन कर रहा था कि एक बार फिर से आपसे बातें करूं. उन्होंने कहा कि इसीलिए मैं रात में चंद्रयान की लैंडिंग के आखिरी पलों में आई रुकावट के बाद अधिक देर तक आपके बीच नहीं रुका.