भारत में Vivo Z1x लॉन्च: Vivo जेड सीरीज

Vivo ने अपनी जेड सीरीज का विस्तार करते हुए भारत में Vivo Z1x लॉन्च कर दिया है। यह फोन वीवो जेड1 का अपग्रेडेड वर्जन है। इससे पहले कंपनी ने एस सीरीज के तहत एस1 पेश किया था। Vivo Z1x को कई सारे बदलाव के साथ बाजार में उतारा गया है। एक लंबे इंतजार के बाद वीवो ने आखिरकार Vivo Z1x में सी-टाइप चार्जिंग दे ही दी है।

इस फोन में 6.3 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन के पीछे वाले पैनल पर ग्लास दिया गया है। फोन में आपको एंटी फ्लिकर भी मिलता है। इसके अलावा वीवो जेड1एक्स में डार्क मोड और वाइडवाइन एल1 का सपोर्ट है। ऐसे में आप अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स के एचडी वीडियो आराम से देख सकेंगे। फोन के बायीं ओर गूगल असिस्टेंट बटन और सिम कार्ड ट्रे है। जबकि दायीं ओर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। नीचे की ओर टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और स्पिकर ग्रिल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com