देश में छात्रों को अनौपचारिक शिक्षा दिया जाना बेहद जरूरी : गुरू पवन सिन्हा

गाजियाबाद : गुरु पवन सिन्हा ने गुरूवार को यहां कहा कि आज देश में छात्रों को अनौपचारिक शिक्षा दिया जाना नितांत जरूरी है। अनौपचारिक शिक्षा नहीं होने के कारण पढे लिखे लोग भी बेहिचक राष्ट्र विरोधी कार्य करने से नहीं हिचकते । इसका जीता- जागता उदाहरण है कि देश में आज तक जितने भी घोटाले हुए हैं उनमें 90 प्रतिशत लोग पढ लिखे लोग शामिल हैं। गुरूवार को आरडीसी में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में गुरु पवन सिन्हा ने कहा कि देश में जब तक अनौपचारिक शिक्षा नहीं दी जाएगी तब तक छात्रों में राष्ट्रवाद की भावना भी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पवन चिंतन धारा चेरिटेबल ट्रस्ट युवा अभ्युदय मिशन युवाओं के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करता है। जिसमें युवाओं में आत्मविश्वास, संकल्प शक्ति, कौशल तर्क, मूल्य, नेतृत्व व देश भक्ति का विकास कराया जाता है। ट्रस्ट द्वारा दस केंद्र दिल्ली, मुबंई, गाजियाबाद, में खोले जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में दो दिवसीय यूथ समिट आयोजित करने जा रही है जो सात सितंबर को दिल्ली में होगा। जिसका उद्घाटन विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। आठ सितंबर को एएलटी सेंटर में यूथ समिट आयोजित होगा और समापन भी यहीं होगा। समापन समारोह में कंेद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे। आठ सितंबर को एएलटी में मोबाइल फिल्म फेस्टिवल होगा, जिसमें अपराध विषय पर बनाई गई फिल्मांे को प्रदर्शित किया जाएगा। सबसे बेस्ट तीन फिल्मों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर योगाचार्य देवेंद्र हितकारी व विनय कक्क्ड़ भी उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com