गुरुवार की सुबह फिल्मकार करण जौहर ने एलान किया कि ‘दोस्ताना 2’ के लिए उन्हें जिस तीसरे कलाकार की तलाश थी वो पूरी हो गई है. करण ने अपने इंस्टाग्राम पर अभिनेता लक्ष्य की कुछ तस्वीरें शेयर करने के साथ फिल्मों में उनके डेब्यू का एलान कर दिया. करण के इस एलान के बाद से लोगों के ज़ेहन में लक्ष्य को लेकर कई तरह के सवाल घूमने लगे.
लक्ष्य कौन हैं? क्या वो स्टार किड हैं? पहले कहां काम कर चुके हैं? और फिल्म इंडस्ट्री से उनका कनेक्शन कैसे जुड़ा? इस तरह के तमाम सवाल लक्ष्य को लेकर खड़े होने लगे. इस बीच करण जौहर खुद मैदान में उतरे और उन्होंने एक ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा, “हां, मैं भी उसके फिल्म इंडस्ट्री से कनेक्शन के कई सवालों के साथ जागा. वो यहां से नहीं है और ऑडिशन प्रोसेस के ज़रिए सेलेक्ट हुए हैं.”