भारत और रूस की दोस्ती काफी पुरानी है और कई मायनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों एक-दूसरे का साथ देते रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस की यात्रा ने इस दोस्ती को नया आयाम ही दिया है. अंतरिक्ष जगत में रूस भारत के पहले मानवयुक्त ‘गगनयान’ के लिए प्रशिक्षण के रूप में मदद करेगा. साथ ही दोनों देश अब अगले साल बाघ संरक्षण पर द्विपक्षीय फोरम का गठन करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत की महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ के लिए रूस भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को ट्रेनिंग देगा. उन्होंने आगे कहा कि भारत और रूस मिलकर गगनयान मिशन पर काम करेंगे. 3 भारतीय अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगे. रूस इस मिशन के लिए हमारे अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में जाने, रहने और काम करने के तरीकों के बारे में प्रशिक्षण देगा.