लखनऊ : स्थानीय संस्कार फाइट क्लब आलमबाग में थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट्) इंडियन मार्शल आर्ट का 17वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान शटल रनिंग,पावर पुशअप्स, स्कीपिंग आदि विभिन्न प्रकार की स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया. इसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए अव्वल रहने वाले खिलाड़ियों कृष्णा मंगलानी, अमन कश्यप, स्नेहल केसरी, आर्यन कश्यप, मनदीप सिंह, शुभी मिश्रा, स्नेहा सिंह, नीतिशा श्रीवास्तव, उत्कर्ष सिंह, दिव्य पटेल, आयुष्मान कुमार, अरशद खान, कुलदीप बौद्ध, हर्षवर्धन पंजवानी, कुलराज सिंह, प्रियांशु, रोहित को शील्ड व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्रैंड मास्टर सुधीर श्रीवास्तव (संस्थापक अध्यक्ष, थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने उम्मीद जताई कि आगामी दिसंबर-जनवरी में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए आप सभी कड़ी मेहनत करेंगे। इस अवसर पर संस्कार श्रीवास्तव (महासचिव थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन ऑफ इंडिया), संस्कृति श्रीवास्तव (महासचिव हरियाणा थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट्) एसोसिएशन), वैभव स्वर्णकार (महासचिव यूपी थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट्स) एसोसिएशन) के साथ जसप्रीत कौर, राम केशवानी, धर्मेन्द्र सिंह व अन्य मौजूद रहे।