खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ आखिरी दो मैचों में भारत ए के लिए मैदान पर उतरेंगे. साउथ अफ्रीका ए खिलाफ धवन चाहेंगे की उन्हें अपनी लय फिर से हासिल करने में कामयाबी मिले. धवन को ऑलराउंडर विजय शंकर की जगह टीम में शामिल किया गया है.
धवन विश्व कप के दौरान हाथ में हुए फ्रेक्चर से उबरने के बाद पिछले पांच अंतरराष्ट्रीय मैचों में 65 रन ही बना सके जिसमें तीन टी-20 और दो वनडे शामिल थे.
भारत की सीनियर टीम 15 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी लिहाजा धवन का इरादा खोया फॉर्म हासिल करने का होगा.