सफर कोई भी हो थकान तो हो ही जाती है. वहीं अगर यात्रा दुनिया के सबसे लंबे रेल मार्ग की हो तो होने वाली थकावट की चिंता भी लाजिमी है. मगर अब मास्को से व्लादिवोस्तक, यानी 7 दिनों का रेल सफर करने वाले यात्रियों को इस सफर की थकान से सुकून देने में काम आएगा खास भारतीय नुस्खा और वो है योगासन. रूस के दो दिनी दौरे पर रवाना हो रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्लादिवोस्तक में बुधवार को एक खास मोबाइल ऐप लॉन्च करेंगे जो इस लंबी रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को थकान मिटाने के आसान नुस्खे बताएगा.
विदेश मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक बुधवार को पीएम मोदी अपने मेजबान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मिलकर यह खास मोबाइल ऐप को लॉन्च करेंगे. योगा फॉर हेल्दी बॉडी एंड माइंड नामक इस एप्लीकेशन को विशेष रूस से ट्रांस साइबेरियन रेल गाड़ी से सफर करने वाले यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इस एप्लीकेशन में ऐसे योगासन बताए गए हैं जिन्हें रेलगाड़ी में किया जा सकता है. यह रेल लाइन 1916 से सक्रिय है और सुदूर पूर्व में बढ़ती आर्थिक गतिविधियों के कारण अब इसका दायरा भी बढ़ाया जा रहा है. ट्रांस साइबेरियन रेल नेटवर्क बीजिंग और मॉस्को को भी रेल मार्ग से जोड़ता है.