भारत की अनुभवी महिला बल्लेबाज मिताली राज ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की है. मिताली 2021 में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप खेलना चाहती हैं. 36 साल की मिताली आखिरी बार मार्च 2019 में गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में उतरी थीं.
मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध बताया था. तब ऐसा लगा था कि अगले साल के टी-20 विश्व कप से पहले युवाओं पर ध्यान देने के कारण चयनकर्ता उन्हें (मिताली को) नहीं चुन सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पांच मैचों की सीरीज 24 सितंबर से शुरू होगी, जबकि टी-20 विश्व कप अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा.