उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद पहली बार आज यानी मंगलवार को योगी कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक लोकभवन में आयोजित हो रही है. माना जा रहा है कि लखनऊ में स्थापित होने वाली अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए जमीन देने से संबंधित प्रस्ताव सहित कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट बैठक में मुहर सकती है.
माना जा रहा है कि योगी सरकार की होने वाली कैबिनेट बैठक में लखनऊ में स्थापित होने वाली अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए जमीन देने से संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. इसके अलावा राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर विचार करने के लिए गठित समिति के पुनर्गठन से संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है.