समाजवादी पार्टी छोड़ कर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए सुरेन्द्र सिंह नागर और संजय सेठ को बीजेपी ने राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी ने सोमवार को यह जानकारी दी. बीजेपी के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर भी इसके बारे में बताया है.वहीं उत्तर प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा सीट से युवराज सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
नागर और सेठ, दोनों ने पिछले माह भाजपा में शामिल होने से पहले राज्यसभा की सदस्यता से और सपा से इस्तीफा दे दिया था. नागर दो बार सांसद रह चुके हैं जबकि सेठ भवन निर्माण क्षेत्र से जुड़े हैं और सपा के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बयान में दोनों नेताओं की उम्मीदवारी की घोषणा की.