NPA समाधान योजना : कृषि मंत्री ने किसानों का 3730.04 करोड़ रुपए कर्ज किया माफ

कहा, योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए प्रदेश का कोई भी पात्र किसान

लखनऊ : प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि विभाग के वर्ष 2018-19 में एनपीए, समाधान योजना एवं फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत छूटे हुए 8.48 लाख पात्र एवं लाभार्थी किसानों का सोमवार को 3730.04 करोड़ रुपये का ऋण माफ कर दिया है। इसके साथ ही कृषि मंत्री ने ऐलान किया कि प्रदेश का कोई भी पात्र किसान इस योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में सदैव कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में बैंकों के माध्यम से तीन चरणों में कुल 34.80 लाख पात्र किसानों का कुल 20942.22 करोड़ का भुगतान माह मार्च, 2018 तक किया गया। इस कार्य हेतु सभी जनपदों में विशेष कैम्प का आयोजन कर प्रभारी मंत्रिगणों द्वारा ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त एनपीए समाधान योजनान्तर्गत 1.26 लाख पात्र किसानों को 149.83 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की गयी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार कुल 44.54 लाख किसानों का कुल 24822.09 करोड़ रूपये का ऋण माफ किया गया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com