एलजी ने LG W30 की डिजाइन पर अच्छा काम किया

स्मार्टफोन इंडस्ट्री में एक तरह की क्रांति सी चल रही है। कंपनियों के बीच होड़ है कि कस्टमर को कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स से लैस फोन उपलब्ध कराएं। मार्केट को भी देखें को हर कीमत में स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। ऐसे में जरूरत है ऐसे फोन की जो कीमत में तो कम हो ही, साथ ही फीचर्स और परफॉर्मेंस में भी शानदार हो।LG W30 ऐसा ही एक स्मार्टफोन है। आइए जानते हैं कि 9,999 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्टफोन में ऐसा क्या है जो इसे अलग बनाता है।
एलजी ने LG W30 की डिजाइन पर अच्छा काम किया है। फोन में 6.26 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच दिया गया है। नॉच के साथ खास बात यह है कि आप इसे सुविधानुसान ड्यू ड्रॉप या यू नॉच में बदला जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर दिया गया टेक्सचर फोन को प्रीमियम लुक देता है। ग्लॉसी फिनिश के बावजूद फोन हाथ से फिसलता नहीं है, जो कि अच्छी बात है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com