लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में बने पुलिस के नए भवन का उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। 816 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस सिग्नेचर बिल्डिंग में पुलिस मुख्यालय दो माह पूर्व ही शिफ्ट हो गया था
लेकिन मुख्यमंत्री से समय न मिल पाने के कारण इस बिल्डिंग का उद्घाटन नहीं हो पाया था। नौ मंजिला इस इमारत में पुलिस की कुल 18 शाखाओं के कार्यालय हैं।
इसमें भ्रष्टाचार निवारण, तकनीकी सेवा, अग्निश्मन सेवा, आर्थिक अपराध अनुसंधान, एसआईटी, मानवाधिकार, साइबर क्राइम, यातायात निदेशालय, पुलिस मुख्यालय के विभिन्न कार्यालय, विशेष जांच, प्रशिक्षण निदेशालय, एसआईबी कोआपरेटिव सेल, जीआरपी, लॉजिस्टिक जैसी शाखाओं के कार्यालय हैं।