कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर हंगामा मचा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिग्विजय के बयान को चिंताजनक और निंदनीय बताया है.
संबित पात्रा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के नौ रत्न हैं, जो मोदी जी के विरोध में आते-आते, पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम करने लगते हैं. ये नौ रत्न दिग्विजय सिंह, मणिशंकर अय्यर, मनीष तिवारी, गुलाम नबी आजाद, सैम पित्रोदा, सलमान खुर्शीद, शशि थरूर, राहुल गांधी और अधिरंजन चौधरी हैं.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि उनका नाम दिग्विजय सिंह है, लेकिन ये कांग्रेस के परम पराजय है. कांग्रेस पार्टी की कोशिश हमेशा रही है कि कैसे हिन्दू मुस्लिम की राजनीति हो. दिग्विजय सिंह के लिए जाकिर नायक शांति दूत है और हम लोग जासूस हैं. बीजेपी मांग करती है कि दिग्विजय सिंह के बयान पर सोनिया गांधी माफी मांगे.