विनाशकारी तूफान ‘डोरियन’ रविवार को बहामास में तबाही मचाने के बाद अमेरिकी तट की ओर बढ़ गया है. सबसे खतरनाक पांचवीं श्रेणी के इस तूफान की वजह से चल रही तेज हवाओं और बारिश से बहामास में हजारों घरों को नुकसान पहुंचा है. तबाही की आशंका के चलते हजारों लोगों को तटों से दूर जाने का आदेश दिया गया. कैरीबियाई द्वीपों पर इस तूफान की वजह से कितनी तबाही हुई है उसकी जानकारी अभी सामने आना बाकी है.
डोरियन तूफान 185 मील प्रति घंटे की गति से बहामास के पश्चिमोत्तर में स्थित अबाको द्वीप के तट से गुजरा. यह कैरीबियाई द्वीपों में आया सबसे भीषण तूफान है. यह अटलांटिक बेसिन में उठने वाला दूसरा सबसे शक्तिशाली तूफान बनने की ओर आगे बढ़ रहा है.