उत्तरी मैक्सिको सिटी के मॉन्टेरी में शनिवार रात छह स्थानों पर हुए हमलों में 15 लोगों की मौत हो गई। इन हमलों में नौ लोग घायल भी हुए हैं।
ज्यादातर लोगों की मौत बार शूटिंग में हुई है। न्यूवो लियोन सरकारी अभियोजन कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि शनिवार रात और रविवार तड़के हुए ये हमले मॉन्टेरी, गुआडालूप और जुआरेज म्यूनिसिपालिटी में हुए।
अभियोजक कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस बात का पता नहीं चल सका कि ये घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं या नहीं। इससे पहले 2011 में मॉन्टेरी में इसी तरह की घटना हुई थी। उस वक्त एक बार में हुई फायरिंग में 20 लोग मारे गए थे।