जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट को देखते हुए आंतरिक खुफिया एजेंसी इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) ने दिल्ली पुलिस को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बड़े आतंकवादी हमले का अलर्ट जारी किया है. आईबी की टॉप सीक्रेट रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स पर जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की पोल खुलने के बाद पाकिस्तान की आईएसआई (इंटर-सर्विसेसज इंटेलीजेंस) का नया ‘पोस्टर बॉय’ अल-उमर-मुजाहिद्दीन (एयूएम) है और यह घाटी से बाहर बड़े आतंकवादी हमले करने में सक्षम है.’
पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन एयूएम का अगुआ कश्मीर का खूंखार आतंकवादी मुश्ताक अहमद जरगर उर्फ मुश्ताक लातराम है, जिसके मोड्यूल ने इसी साल 12 जून को श्रीनगर के निकट अनंतनाग में आतंकवादी हमला किया था, जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे. आईबी की रिपोर्ट में कहा गया, ‘जरगर ने जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के लड़कों को भर्ती किया है. अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद आईएसआई का उद्देश्य जरगर के लड़कों से जम्मू कश्मीर के अंदर तक भारत के अन्य भागों में आतंकवादी हमले कराना है.’