उत्तराखंड में मॉनसून का डर अभी खत्म नहीं हुआ है. मौसम विभाग की ओर से शनिवार को प्रदेश के चार जिलों को जारी येलो अलर्ट को कुछ दी देर बाद ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया गया. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी है.
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके तहत सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
इसके साथ ही गढ़वाल मंडल में आने वाले जिले जिनमें पौड़ी गढ़वाल, चमोली, हरिद्वार और कुमाऊं मंडल में आने वाले जिले बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और उधम सिंह नगर के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.