अनूप चन्द्र पाण्डे को नहीं मिला एक और सेवा विस्तार
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्य सचिव डॉ.अनूप चन्द्र पाण्डे शनिवार को सेवानिवृत्त हो गये। उनको एक और सेवा विस्तार न देते हुए राजेन्द्र कुमार तिवारी को कार्यवाहक मुख्य सचिव बनाया गया है। हालांकि सियासी गलियारे में यह चर्चा थी कि अनूप चन्द्र पांडेय को एक और सेवा विस्तार मिल सकता है। श्री तिवारी अभी तक कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) के पद पर हैं। 1984 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. अनूप चंद्र पाण्डे बीते फरवरी माह में सेवानिवृत्ति हुए थे। उन्हें प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त छह माह का सेवा विस्तार दिया था, जो 31 अगस्त को खत्म हो गया है।
अनूप चन्द्र के सेवानिवृत्त होने के बाद अब मुख्य सचिव के पद के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत 1984 बैच के आईएएस अधिकारी दुर्गाशंकर मिश्र और संजय अग्रवाल के अलावा 1986 बैच के आईएएस अधिकारी और नोएडा अथॉरिटी के चेयरमैन आलोक टंडन के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसके अलावा जब तक इस पद पर कोई और नहीं आ जाता है तब तक नियमित मुख्य सचिव की तैनाती तक 1985 बैच के आईएएस अधिकारी व कृषि उत्पादन आयुक्त राजेन्द्र कुमार तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।