भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों ने शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में सिख तीर्थयात्रियों के लिए प्रस्तावित करतारपुर गलियारे पर चर्चा की. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद यह दोनों देशों के अधिकारियों के बीच पहली बैठक थी. बैठक में शामिल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक अधिकारी ने बताया कि यह बैठक ‘जीरो प्वाइंट’ पर हुई. बता दें कि ‘जीरो प्वाइंट’ वह बिंदु है, जहां गलियारे का भारतीय हिस्सा और पाकिस्तानी हिस्सा मिलेंगे. इस बैठक में प्रत्येक पक्ष के 10 से 15 अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
मुख्य अभियंता टी एस चहल ने कहा कि यह बैठक करीब दो घंटे तक चली जिसमें गलियारे संबंधी विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर बातचीत की गई. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने लाहौर में कहा, “यह सकारात्मक बैठक थी और गलियारा परियोजना को समय पर खत्म करने के संबंध में अच्छी प्रगति हुई.” अधिकारी ने कहा, “दोनों पक्षों ने परियोजना की प्रगति की समीक्षा करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की एक और बैठक कराने पर भी सहमति जताई.”