पठानकोट एयरबेस में तैनात होगा सबसे घातक लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे

तीन सितंबर को समारोह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह रहेंगे मौजूद

चंडीगढ़ : पठानकोट एयरबेस में 3 सितंबर को लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे एएच-64 ई को तैनात किया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मौजूद रहेंगे। विंग कमांडर अभिनंदन समारोह के दौरान मिग-21 को उड़ाएंगे। इस रस्म के बाद अपाचे एएच-64 ई हेलीकॉप्टर को पठानकोट एयरबेस पर तैनात किया जाएगा। पठानकोट में तैनात अपाचे के स्क्वाड्रन कमांडर ग्रुप कैप्टन एम शायलू भी समारोह में मौजूद रहेंगे। पठानकोट एयरबेस पाकिस्तान सीमा के सबसे करीब है। अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद भारत-पाकिस्तान के संबंधों में आई तल्खी के बाद अपाचे को पठानकोट एयरबेस पर तैनात करना रणनीति का हिस्सा है। इसके अलावा विभिन्न मारक क्षमताओं से लैस अपाचे एएच-64 ई हेलीकॉप्टर से चीन की सीमाओं को भी कवर किया जाएगा। बताया गया है कि फिलहाल अपाचे अमेरिका और इजराइली वायुसेना का हिस्सा है। यह 30 एमएम मशीन गन और एंटी टैंक मिसाइल से लैस है। हेलीकॉप्टर में जमीनी लक्ष्य भेदने वाले हाइड्रा अनगाइडेड रॉकेट भी हैं जो दुश्मन के इलाके में 150 नॉटिकल माइल प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ने में सक्षम है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com