मथुरा : राजकीय बालगृह शिशु सदन में खान पान का उचित प्रबंध न होने पर दो बच्चों की मौत के बाद जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने शुक्रवार प्रभारी को निलंबित कर दिया है। उन्होंने एडीएम वित्त एवं राजस्व से मामले में जांच कर रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब हो कि खान पान में घोर लापरवाही के चलते गुरूवार दो बच्चों की डायरिया के चलते मौत हो गई थी, जबकि चार बच्चे अभी भी आगरा में उपचार के लिए भर्ती है। मामले में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि बच्चों की डायरिया के चलते मौत हुई है। शिशु सदन में खानपान में बरती जा रही लापरवाही के चलते शिशुसदन के प्रभारी भुवनेश कुमार को लापरवाही एवं उदासीनता बरतने में निलम्बित करा दिया गया है। उन्होंने सदन में कार्यरत अन्य अधिकारी व कर्मचारी को चेताया कि कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।