भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 21 अगस्त को चंद्रयान-2 को चांद की दूसरी कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश करा दिया था. आज चंद्रयान-2 को इसे चांद की चौथी कक्षा में डाला जाएगा. चंद्रयान-2 को चांद की चौथी कक्षा में शाम 6 से 7 बजे के बीच डाला जाएगा.
भारत के सपनों को पंख लगाकर चंद्रयान 2 लगातार चंद्रमा की ओर बढ़ रहा है. इस बीच आज का दिन इस मिशन का एक और अहम दिन है जहां चंद्रयान एक और मनोवर पूरा करेगा. इस मिशन में कुल 4 मनोवर यानी चंद्रमा की परिक्रमा होगी. एक 21 अगस्त को हुआ था, दूसरा 28 अगस्त को, तीसरा आज यानी 30 अगस्त को और चौथा 1 सितम्बर को होगा.