महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को राज्य में बड़ा सहारा मिला है. राज्य की राजनीति में जाना पहचाना चेहरा और पूर्व मुख्यमंत्री रहे नारायण राणे बीजेपी में शामिल होंगे. इस बात की जानकारी खुद नारायण राणे ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि वह 1 सितंबर को सत्तारूढ़ दल बीजेपी में शामिल होंगे. नारायण राणे अपनी पार्टी महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष का भी विलय बीजेपी के साथ करेंगे.
नारायण राणे के शामिल होने से पहले ही बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना इसका विरोध करने लगी है. शिवसेना चाहती है कि राणे बीजेपी में शामिल न हों. बीजेपी में शामिल होने पर शिवसेना के प्रवक्ता ने उनकी तुलना दूध और नमक से की है. शिवसेना ने कहा, ”राणे का बीजेपी में शामिल होना उसी तरह से है जैसे दूध में नमक.”