अमेरिका जम्मू और कश्मीर के हालात पर नजर बनाए हुए है और वो इसे करीब से देख रहा है. ये कहना है अमेरिकी विदेश मंत्रालय का. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान से शांति और संयम बरतने की अपील करते हैं. प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका घाटी में विकास के व्यापक प्रभाव और क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ने की संभावना पर ध्यान दे रहा है.
बता दें कि हाल ही में फ्रांस में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हुई थी. जी7 सम्मेलन से इतर हुई दोनों नेताओं की मुलाकात में कश्मीर पर भी बात हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के सामने दुनिया की मीडिया को बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच जो भी मसले थे, वो द्विपक्षीय हैं. ऐसे में किसी तीसरे देश को कष्ट देने की जरूरत नहीं है. वहीं ट्रंप ने कहा कि भारत और पाक आपस में सुलझाएं मुद्दा.