नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट को चार नए जज मिलने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चार नए जजों के नामों की सिफारिश की है। केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद सुप्रीम कोर्ट में अब जजों की संख्या 34 हो जाएगी। कॉलेजियम ने जिन नामों को स्वीकृति दी है, उनमें हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी, राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एस रविंद्र भट्ट और केरल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ऋषिकेश राय के नाम शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या 31 से बढ़ाकर 34 करने का फैसला किया था। ऐसे में चार नए जजों से सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या पूरी हो जाएगी। जस्टिस अभय मनोहर सप्रे के पिछले 27 अगस्त को रिटायर करने के बाद फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 30 हो गई है।